42 वर्षीय James Anderson ने पहली बार IPL Auction 2025 के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज आपके उड़ा देगी होश

James Anderson Registration in IPL Auction 2025: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले 1,574 खिलाड़ियों की लंबी सूची में सबसे चौंकाने वाले खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
James Anderson Registration in IPL Auction 2025 With 1.25 Crore INR Base Price

James Anderson Registration in IPL Auction 2025 With 1.25 Crore INR Base Price

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

James Anderson Registration in IPL Auction 2025: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले 1,574 खिलाड़ियों की लंबी सूची में सबसे चौंकाने वाले खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं, जिन्होंने 42 साल की उम्र में इस नीलामी (IPL Auction 2025) में उतरने का विकल्प चुना है। दरअसल जुलाई में 704 टेस्ट विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अनुभवी इंग्लिश पेसर ने 18वें सीज़न में पहली बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर सूचीबद्ध किया है।

James Anderson Registration in IPL Auction 2025

आपको बताते चलें कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कभी भी वैश्विक फ्रैंचाइज़ टी20 लीग में हिस्सा नहीं लिया है और उनका आखिरी टी20 मैच 2014 में लंकाशायर के लिए था। कुल मिलाकर, एंडरसन ने केवल 44 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 19 इंग्लैंड की टीम में खेले हैं, जबकि उन्होंने 41 विकेट लिए हैं। इस बीच आपको अवगत करवाते चलें कि आईपीएल ने एक नियम भी पेश किया, जिसका मतलब है कि फ्रैंचाइजी द्वारा साइन किए गए विदेशी खिलाड़ी जो बाद में बाहर हो जाते हैं, उन्हें दो साल के लिए लीग से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 1574 खिलाड़ी कुल 204 स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं क्योंकि प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम भर सकती है। इसमें से 1,165 क्रिकेटर भारत से हैं जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले के सप्ताह में दस फ्रैंचाइज़ियों की पसंद के अनुसार लंबी सूची को और छोटा किया जाएगा। बीते 31 अक्टूबर 2024 को आईपीएल 2025 रिटेंशन के दौरान दस में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर हाई-प्रोफाइल विदेशी रिलीज में शामिल थे।

नीलामी के लिए साइन किए गए अन्य 52 अंग्रेजों में जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी होंगे, जो चोटों से ग्रस्त मुंबई इंडियन के साथ असफल कार्यकाल के बाद लीग में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस साल नीलामी से बाहर होने का विकल्प चुना है। आईपीएल के नए नियम के लागू होने के साथ, स्टोक्स मेगा-नीलामी प्रक्रिया में खुद को सूचीबद्ध न करने के बाद आईपीएल 2026 की नीलामी में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र भी नहीं होंगे।

 

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

#IPL 2025 Auction #IPL 2025 Auction Date #IPL 2025 Auction Date Announce #BCCI IPL 2025 Auction Date Announce #IPL AUCTION 2025 #James Anderson
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe