पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद और बदलाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने मौजूदा हेड कोच जेसन गिलेस्पी को हटाने का फैसला कर लिया है। यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान ने हाल ही में टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है।
छह महीने में दूसरा बड़ा झटका
PCB ने मई 2024 में गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था, जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए **गैरी कर्स्टन** को कोच बनाया गया था। लेकिन पिछले महीने कर्स्टन ने बोर्ड से मतभेद के चलते इस्तीफा दे दिया। कर्स्टन के इस्तीफे के बाद PCB ने गिलेस्पी को सभी फॉर्मेट का अस्थायी कोच बना दिया था।
हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड और गिलेस्पी के बीच सैलरी को लेकर विवाद पैदा हो गया। PCB चाहता था कि गिलेस्पी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने रहें, लेकिन उनकी सैलरी में बदलाव नहीं किया गया। गिलेस्पी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें सभी फॉर्मेट की कोचिंग से हटाने का फैसला कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद गिलेस्पी का कार्यकाल समाप्त
गिलेस्पी फिलहाल पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पाकिस्तान ने इस दौरे में वनडे सीरीज 2-1 से जीती, लेकिन टी20 सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। 18 नवंबर को होने वाला तीसरा टी20 गिलेस्पी के कोचिंग कार्यकाल का आखिरी मुकाबला होगा।
आकिब जावेद लेंगे गिलेस्पी की जगह
रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने आकिब जावेद को नया हेड कोच बनाने का फैसला किया है। हाल ही में आकिब को पाकिस्तान की चयन समिति में शामिल किया गया था और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी रणनीतियों को सराहा गया था। अब उन्हें सभी फॉर्मेट का कोच नियुक्त किया जा सकता है।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई