IPL अब समाप्ति पर है, तो वहीं एक और नई लीग की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) नाम की ये लीग इस साल 13-30 जुलाई तक टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होने वाली है। अमेरिका में होने वाली इस लीग की फ्रेंचाईजी भारत और ऑस्ट्रेलिया से हैं। इस लीग की छह फ्रेंचाइजी में से 4 आईपीएल टीमों के मालिक भी हैं, जबकि दो अन्य फ्रेंचाईजी में क्रिकेट विक्टोरिया और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स की हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें: Irfan Pathan को है Rohit Sharma की कप्तानी में न खेल पाने का मलाल, वीडियो शेयर कर किया दर्द बयां
दोनों में से एक को चुनना होगा
परिस्थितियां इस तरह की बन रहीं हैं कि इस लीग में खेलने के लिए कुछ खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीम या इस लीग में से एक को चुनना होगा। इस सिलसिले में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी भविष्य की रणनीति तय कर ली है। बाकी खिलाड़ी भी निर्णय करने में लगे हुए हैं। खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के आतिशी ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने इस लीग में खेलने के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड (England) के साथ अपना अनुबंध समाप्त करने का निर्णय कर किया है।
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: Akash Madhwal के पंजे के आगे लखनऊ हुई ध्वस्त, 81 रन से हारकर बाहर
जेसन रॉय तोड़ेंगे ECB से केंद्रीय अनुबंध
रिपोर्ट्स के अनुसार जेसन रॉय ने USA में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) खेलने के लिए अपने ECB के साथ केंद्रीय अनुबंध को रद्द करने का निर्णय कर लिया है। बताया जा रहा है कि जेसन रॉय ने केकेआर लॉस एंजिल्स (KKR Los Angeles) के साथ दो साल के अनुबंध के लिए लगभग 30 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे उनके भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (WC 2023) में खेलने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: फिर एग्रेसिव हुए Naveen Ul Haq, Rohit Sharma को आउट कर किया इस तरह रिएक्ट
ऐसा करने के बाद जेसन सेंट्रल कोंट्रेक्ट खत्म करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बताया जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा निर्णय लेने का मन बना रहे हैं। जिनमें जेसन रॉय के अलावा हैरी ब्रूक, डेविड मलान, मैथ्यू पॉट्स, रीस टॉप्ली और डेविड विली शामिल हैं। रीस टॉप्ली ने भी इस बारे में लगभग अपना अंतिम विचार बना लिया है। रॉय के इस निर्णय से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को झटका लगेगा।