Jasprit Bumrah And Karun Nair Hugged After Fight: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 29वां लीग मैच बीते रविवार (13 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर और मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच कुछ नोकझोंक वाली लड़ाई देखने को मिली थी। लेकिन अब दोनों के गले लगने का वीडियो सामने आया है।

करुण नायर और जसप्रीत बुमराह की लड़ाई (IPL 2025)

मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान करुण के अर्धशतक के बाद जुबानी लड़ाई देखने को मिली। नायर और बुमराह के बीच कुछ बहस हुई। इस दौरान बुमराह कुछ गुस्से में दिखाई दिए थे।

एक दूसरे के गले लगे बुमराह और नायर (IPL 2025)

अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह और करुण नायर एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों ने हाथ मिलाया और फिर गले मिले। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "सब ठीक है भाई।"

बुमराह ने खेला सीजन का दूसरा मैच

गौरतलब है कि बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए सीजन का दूसरा ही मुकाबला खेला था। इंजरी के चलते उन्होंने मुंबई के लिए कई मैच मिस किए थे। दिल्ली के खिलाफ मैच में बुमराह को 1 विकेट मिला था। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मैच में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिल सका था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीजन के बाकी मैचों में बुमराह का प्रदर्शन कैसा रहता है।

बुमराह का आईपीएल करियर

जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 135 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 135 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.81 की औसत से 166 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 5/10 का रहा।

Read more:

IPL 2025 के 30वें मैच के बाद भी नहीं बदली ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर की सूरत, इन विदेशी खिलाड़ियों ने बनाई मजबूत पकड़

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।