भारतीय प्रीमियर लीग में इस वक़्त काफी रोमांच देखा जा सकता है लेकिन इस आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सीजन में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहाँ उन्हें 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज़ की पहली टेस्ट श्रृंखला होने वाली हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई नए टीम का एलान करने वाली है और Rohit Sharma की जगह एक नए खिलाड़ी को कप्तानी सौपी जा सकती हैं।

Rohit Sharma की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

Rohit Sharma के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछली कुछ सीरीज निराशाजनक रही है जहाँ Rohit Sharma की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज भारत में गवाई थी। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। रोहित शर्मा के भी बल्ले से इस सीरीज में रन नहीं निकल रहे थे।

रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे थे और इसी वजह से उन्होंने अंतिम मुकाबले से खुद को ड्रॉप कर दिया था। इसी बीच अगले टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई खबरों के अनुसार टीम की लीडरशिप ग्रुप में बदलाव कर सकती हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

रोहित शर्मा की जगह बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना सकती हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्तिथि में जसप्रीत बुमराह ने ही टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड काफी अच्छे है और इसी वजह से उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं।

Jasprit Bumrah trapped Steven Smith lbw first ball, Australia vs India, 1st Test, Perth, 1st day, November 22, 2024

युवा खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी

वहीँ जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने के बाद युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता हैं। उन्होंने लगातार वनडे और टेस्ट में काफी अच्छा प्प्रदर्शन किया है और पहले से ही लीडरशिप रोल में अपनी भूमिका निभाई हैं।

Read More Here:

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।