टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी... वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे Jasprit Bumrah?

BCCI का ऐसा मानना है कि तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah आगामी 2023 वनडे वर्ल्डकप से पहले फिट हो जाएंगे। वह बैक इंजरी के चलते लंबे समय से बाहर हैं।

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, image twitter

New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी पर बड़ी अपडेट सामने आई है। बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। बीते 6 महीनों में कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके बुमराह के आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भरोसा जताया है कि बुमराह विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।

बूम-बूम के नाम से मशहूर भारतीय पेसर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पिछले कुछ समय में वह बैक इंजरी के चलते एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल 2023 मिस कर चुके हैं। यहां तक कि जून में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना ही आईसीसी WTC फाइनल खेलेगी।

ये भी पढ़ें- 2023 ODI वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर... Ricky Ponting ने सुझाए नाम

वर्ल्ड कप में होगी वापसी!

हाल ही में बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। इस सर्जरी के बाद वह कम से कम 6 महीने के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान वह टीम का हिस्सा जरूर होंगे। BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे और टीम का हिस्सा होंगे।

वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर के बीच भारतीय मैदानों पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप भी खेलना है, ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी टीम के लिए काफी अंतर पैदा कर सकती है।

कैसा रहा करियर 

19 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 एकदिवसीय और 60 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान वह क्रमश: 128 टेस्ट, 121 वनडे और 70 T20I विकेट लेने में सफल रहे। बूम-बूम की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरूर बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन टीम ना एशिया कप के फाइनल में पहुंच पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल दिखाया। 

कुछ ही समय पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक बयान में कहा था कि टीम इंडिया ने बुमराह के बिना खेलने की आदत डाल ली है। वह काफी समय से नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में टीम ने उस हिसाब से अपने आपको ढाल लिया है।

ये भी पढ़ें- कौन है RCB की बैंड बजाने वाले सुयश शर्मा? कैसे हुई थी KKR में एंट्री

#ROHIT SHARMA #Jasprit Bumrah #team india #ODI World Cup #world cup #2023 ODI World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe