Jasprit Bumrah Clean Bowled Travis Head on Duck: ट्रेविस हेड अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का बने हुए थे। वो सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। यह इस पारी में बुमराह द्वारा लिया गया दूसरा और सीरीज का 23वां विकेट रहा। बताते चलें कि बुमराह मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Jasprit Bumrah Clean Bowled Travis Head on Duck
ट्रेविस हेड ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट और उसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट में भी शतक लगाया था। ट्रेविस हेड जरूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरे होंगे, लेकिन बुमराह ने उन्हें शून्य पर आउट करके उनके इरादों पर पानी फेर दिया। याद दिला दें कि उन्होंने एडिलेड में 140 रन और गाबा टेस्ट में 152 रनों की पारी खेली थी।
ट्रेविस हेड इस पारी में तब बैटिंग करने आए जब ऑस्ट्रेलिया ने 237 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया था। हेड जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उनके पास मौका था कि वो 65 ओवर पुरानी हो चुकी गेंद का भरपूर फायदा उठाएं। इस बीच सैम कोंस्टस की धुआंधार पारी के कारण कहीं ना कहीं भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई थी, मगर हेड इन सब पहलुओं का फायदा लेने में पूरी तरह नाकाम रहे।
BUMRAH SEED TO GET HEAD FOR A DUCK!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/ZlpIVFca5O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
तीन टेस्ट में तीसरी बार बुमराह के हाथों आउट हुए ट्रेविस हेड
मौजूदा सीरीज में ट्रेविस हेड ने अब तक 6 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें से 3 बार उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया है। बुमराह ने उन्हें सबसे पहले पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आउट किया, जहां हेड ने 89 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए थे। गाबा टेस्ट की पहली पारी में जब हेड 152 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजी पर हावी हो चुके थे, तब बुमराह ने ही उनका विकेट चटकाया था। अब मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर तीसरी बार उनका विकेट लिया है।
Read More Here:
Jasprit Bumrah की गेंद में 3 साल बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, Sam Konstas ने रचा इतिहास