ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मेलबर्न के मैदान में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला 184 रनों से गवाया हैं और इस मुकाबले में टीम का प्रदर्शन कही न कही परेशानी का सबक बना हैं।
हालाँकि इस मुकाबले में हर मैच की तरह जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का भार उठाया था और उन्होंने भारतीय टीम को वापसी करवाई थी। इस मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ी का पूरा भार उठाया था लेकिन उनके इतने मेहनत के बाद भी अंत में निराशा ही हाथ आई हैं।
जसप्रीत बुमराह दिखे परेशान
इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की हैं। दूसरी पारी में जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से इस मुकाबले को अपने तरफ मोड़ सकती हैं तो जसप्रीत बुमराह ने अपने कमाल के स्पेल से भारतीय टीम की वापसी करवा ली थी।
हालाँकि अंत में जाकार भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और भारतीय बल्लेबाज़ लड़खड़ा गए थे। उसी बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी निराश हो गए थे। इस मुकाबले में हार के बाद जसप्रीत बुमराह की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमे जसप्रीत बुमराह डगआउट में बैठे हुए काफी निराश नज़र आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह के लिए रहा हैं कमाल की सीरीज
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं। वें इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। अभी तक 4 मुकाबलों में उन्होंने 12.83 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं वही दूसरे स्थान पर पैट कमिंस मौजूद हैं जिनके नाम 20 विकेट हैं। भारत की तरफ से दूसरे पायदान पर मोहम्मद सिराज मौजूद हैं जिन्होंने इस सीरीज में अभी तक 31.44 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं।