आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। जसप्रीत बुमराह की टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की कमर और पीठ के निचले हिस्से में सूजन है, जिसके चलते उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। यह चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी थी, जिसके कारण वह आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं डाल सके थे।
भारतीय टीम के द्वारा स्क्वाड के एलान का इंतज़ार
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होना है। इसमें हिस्सा लेने वाली आठ में से छह टीमों ने अपनी स्क्वाड घोषित कर दी हैं, लेकिन भारतीय टीम का ऐलान अभी बाकी है। माना जा रहा है कि इसका एक कारण बुमराह की चोट को लेकर अनिश्चितता है। बीसीसीआई पहले यह सुनिश्चित करना चाहता है कि वह टूर्नामेंट तक फिट हो पाएंगे या नहीं। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, बुमराह की स्थिति चिंताजनक लग रही है, और उनके पूरी तरह फिट होने में काफी समय लग सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह जल्द ही अपनी चोट की जांच के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में जाएंगे। वह अगले सप्ताह वहां पहुंच सकते हैं, लेकिन फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है। सूजन को कम करने के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि उनकी चोट के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस बीच, क्रिकेट फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि टीम इंडिया का यह दिग्गज गेंदबाज मैदान पर वापस लौट सके।
READ MORE HERE :
अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!
South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान