Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ने फैंस और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अप्रैल की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे, लेकिन अब तक बुमराह मुंबई इंडियंस टीम के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह की चोट पहले के अनुमान से ज्यादा गंभीर है, जिसके चलते उनका आईपीएल 2025 में खेलना भी संदिग्ध है।

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

बीसीसीआई की मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रिकवरी पर करीब से नजर रख रही है और कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, "बुमराह की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरी लय में आने में अभी समय लगेगा।"

क्या IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं बुमराह?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह अप्रैल के बिच तक फिट हो सकते हैं। हालांकि, अगर उनकी रिकवरी धीमी रही तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि जसप्रीत बुमराह को उनके गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ माना जाता है।

कैसे लगी थी चोट?

जसप्रीत बुमराह को यह चोट जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान लगी थी। पहली पारी में गेंदबाजी करते समय पीठ दर्द के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे और फिर पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

बीसीसीआई और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भरोसा था कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे। इसी उम्मीद में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन रिकवरी में देरी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।