Jasprit Bumrah Injury Update Set to Miss League Matches Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बहुत अधिक गेंदबाजी करने का खामियाजा जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ सकता है। वो मेलबर्न टेस्ट था, जिसकी दोनों पारियों में मिलाकर अकेले बुमराह ने ही 53.2 ओवर बॉलिंग की थी। अब एक नया अपडेट सामने आया है कि बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है।
आपको याद दिला दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह मैदान के बाहर चले गए थे और परिणाम आने तक बाहर ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे थे। दरअसल उन्हें कमर में दर्द की समस्या बताई गई थी, लेकिन अब नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी चोट उम्मीद से अधिक गंभीर है। अटकलें हैं कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचो तक फिट नहीं हो पाएंगे।
Jasprit Bumrah Injury Update Set to Miss League Matches Champions Trophy 2025
इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार जसप्रीत बुमराह को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भेजा गया है, जहां उनकी रिकवरी प्रक्रिया का खास ख्याल रखा जाएगा। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा के लिए आखिरी तारीख 12 जनवरी तय की थी, लेकिन बुमराह के अनफिट होने से टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी असमंजस में पड़ गया होगा। यही वजह है कि BCCI ने स्क्वाड के एलान के लिए आईसीसी से थोड़ा और समय मांगा था।
इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से एक सूत्र ने बताया, "बुमराह को रिहैब के लिए NCA भेजा जाएगा। पहली जांच में पता चला है कि बुमराह को फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन कमर में उन्हें सूजन आई है। अब NCA में उनकी रिकवरी का खास ख्याल रखा जाएगा, जहां वो 3 हफ्तों तक रहेंगे। मगर उसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, फिर चाहे उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए अभ्यास मैच ही क्यों ना खेलना पड़ें।"
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, उसकी दूसरी भिड़ंत 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगी और भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।
Read More Here:
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
Cricket Ball Price: इंटरनेशनल मैच में कौनसी गेंद का होता है इस्तेमाल? कितना होता है प्राइस
BBL 2024-25: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुई चमत्कारिक घटना, पिता ने बेटे के 'सिक्सर' का पकड़ा कैच