दुबई में मौजूद टीम इंडिया के लिए भारत से एक राहत भरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरते हुए नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर चल रहे हैं।

बुमराह की नेट्स में वापसी न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ी राहत है। मुंबई की टीम उम्मीद करेगी कि जस्सी आईपीएल 2025 के पहले मैच से ही मैदान में उतरें। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और 5 मैचों में 32 विकेट झटके थे।

Jasprit Bumrah ने दिखाई वापसी की झलक

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय फैंस के लिए बुमराह की वापसी एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से चोट से जूझ रहे इस पेसर ने नेट्स में बॉलिंग शुरू कर दी है। बुमराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बुमराह पूरी तरह फिट और बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह वापसी टीम इंडिया के लिए किसी बड़े बूस्टर से कम नहीं है।

क्या Jasprit Bumrah खेलेंगे आईपीएल 2025?

बुमराह की फिटनेस मुंबई इंडियंस के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चाहेगी कि बुमराह पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए उपलब्ध रहें। पिछले सीजन में बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे, लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी। इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में बुमराह को ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉप्ले जैसे दिग्गज गेंदबाजों का साथ मिलेगा, जिससे मुंबई की बॉलिंग यूनिट और मजबूत होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Jasprit Bumrah ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी, लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट में पहली पारी के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इस वजह से वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। अपनी इस चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, उनकी नेट्स में वापसी से उम्मीदें फिर से जागी हैं कि बुमराह जल्द ही पूरी फिटनेस के साथ मैदान में वापसी करेंगे।

Read More Here:

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 के दौरान Jasprit Bumrah पर ICC Awards की बौछार, बने इन 4 अवॉर्ड्स के हकदार

क्या ICC का दिया पैसा खा गया पाकिस्तान? बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो भारतीय दिग्गज ने दागा बड़ा सवाल

IND vs NZ: Rohit Sharma अगले मैच में Mohammed Shami को कर देंगे बाहर? क्या गलती से इंग्लिश दिग्गज ने खोल दिया सीक्रेट

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड