Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली झलक बीते दिन देखने को मिली। दरअसल ये स्टार पेसर अहमदाबाद में ब्रिटिश पॉप बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे हुए थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इस दौरान बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए एक गाना भी गाया।

कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे Jasprit Bumrah

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम काफी छाया हुआ है। मुंबई में हुए अपने पहले शो के दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने इस खिलाड़ी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। वहीं बीते 26 जनवरी को अहमदाबाद में हुए कार्यक्रम में बुमराह स्वयं मौजूद थे। 31 वर्षीय गेंदबाज को दर्शक दीर्घा में कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता था।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोल्डप्ले के सिंगर जसप्रीत बुमराह के लिए एक गाना गाते हुए नजर आए। इस गाने के बोल थे,

"जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई, विश्व क्रिकेट के बेस्ट बॉलर। हमें बिल्कुल नहीं पसंद जब आप एक के बाद एक इंग्लैंड के विकेट चटकाते हैं"

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर फिलहाल संशय

अगले महीने से पाकिस्तान और दुबई में शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसपर फिलहाल संशय बना हुआ है। दरअसल 2 फरवरी को न्यूजीलैंड के डॉक्टर उनकी फिटनेस को लेकर एक रिपोर्ट जारी करेंगे। यही तय करेगा कि बुमराह आगामी टूर्नामेंट में भारत की नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे या नहीं।

Read More Here:

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो

Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज