Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पूर्व मुंबई इंडियंस के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शुरुआती मुकाबले नहीं खेलने वाले हैं। दरअसल 31 वर्षीय पेसर अभी भी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
ऐसे में टूर्नामेंट शुरु होने के बाद पहले कुछ मैचों से बुमराह नदारद रहने वाले हैं। इस खबर ने मुंबई के फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दी है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खबर
मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए उनकी इंजरी मुसीबत का सबब बनी हुई है। पहले इस खिलाड़ी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस की, वहीं अब वह आईपीएल 2025 के स्टार्टिंग वाले मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी से ग्रीन सिग्नल नहीं मिली है। ऐसे में मुंबई इंडियंस शुरुआती कुछ मैचों में अपने नंबर-1 बॉलर के बिना ही खेलने उतरेगी। हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को बुमराह की कमी काफी खलने वाली है। गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट का आईपीएल में इस टीम के लिए आंकड़े काफी कमाल के रहे हैं।
शानदार रहा है इस घातक पेसर का रिकॉर्ड
साल 2013 में एमआई की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर अब तक कुल मिलाकर 133 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह ने 165 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बुमराह का औसत 22.51 का रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 18.50 का है। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात उनकी इकोनॉमी है।
इस लीग में जहां बल्लेबाजों का दबदबा अधिक माना जाता है, वहां बुमराह ने केवल 7.30 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज के खाते में अब तक 5 विकेट दो बार व 4 विकेट भी इतनी ही बार आए हैं।
Read More Here: