Jasprit Bumrah to Sanju Samson Injured Players Before IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में अब 10 दिन से भी कम वक्त बाकी रह गया है, लेकिन अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने वाले तमाम भारतीय स्टार्स इंजरी से जूझ रहे हैं। लिस्ट में सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले आता है। इसके अलावा संजू सैमसन, मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश भी इंजरी का शिकार हैं। तो आइए जानते हैं कि इन तमाम खिलाड़ियों की इंजरी पर क्या अपडेट है और कब से ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के 18वें सीजन में हिस्सा ले सकते हैं।

1- जसप्रीत बुमराह (IPL 2025)

फैंस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बुमराह जनवरी में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। इन दिनों वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। बुमराह को बैक स्ट्रेस की दिक्कत है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को इस महीने यानी मार्च के आखिर तक क्लीयरेंस मिल सकती है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कब से खेल सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई टूर्नामेंट में तीसरा लीग मैच कोलकाता के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, जिसमें बुमराह की वापसी हो सकती है।

2- संजू सैमसन (IPL 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू को तर्जनी उंगली में फैक्चर हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया कि संजू ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें जल्द ही क्लीयरेंस मिल जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि संजू ने बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास किया है, जबकि उन्हें विकेटकीपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा।

3- मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान (IPL 2025)

लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान इस वक्त इंजरी की चपेट में हैं। मयंक अक्टूबर, 2024 से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आवेश खान घुटने की इंजरी के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं।

वहीं मोहसिन खान की इंजरी को लेकर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। मोहसिन ने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था, जिसमें 5.5 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद से मोहसिन की वापसी नहीं हो सकी है।

Read more:

IPL से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें फुल शेड्यूल और भारत में कैसे देख सकेंगे लाइव