Jasprit Bumrah Welcomed Into The MI Dressing Room: मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मैदान पर वापसी की है। पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला। हालांकि मुंबई यह रोमांचक मुकाबला 12 रन से हार गई, लेकिन बुमराह की गेंदबाजी और फिटनेस ने टीम को उम्मीद की नई किरण दिखाई।

आईपीएल 2025 में Jasprit Bumrah का पहले मैच का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 29 रन खर्च किए और हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। अपने पहले ही ओवर में उन्हें विराट कोहली से एक छक्का जरूर पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अच्छी लाइन और लेंथ से रन रोकने में सफलता पाई। खासकर अपने दूसरे और तीसरे स्पेल में उन्होंने कोहली और राजत पाटीदार जैसे सेट बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। अंतिम ओवर में जितेश शर्मा ने एक छक्का जरूर मारा, लेकिन फिर भी बुमराह की गेंदबाजी किफायती रही।

MI ड्रेसिंग रूम में बुमराह के लिए गूंजी तालियां

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 'ड्रेसिंग रूम अवॉर्ड' देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूरी टीम ने तालियों से बुमराह का स्वागत किया। उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी में टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि खिलाड़ियों को हार के बावजूद पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश भी दिया।

बुमराह जसप्रीत ने कहा, "वापसी करना बहुत अच्छा लगा। दुर्भाग्यवश, यह टी20 क्रिकेट का हिस्सा है। मुकाबला अभी बाकी है और हमें विश्वास रखना होगा कि हम वापसी कर सकते हैं। दिल्ली में जब हम दोबारा एकजुट होंगे तो नई ऊर्जा और विश्वास के साथ उतरेंगे।"

बुमराह जसप्रीत का आईपीएल करियर

बुमराह जसप्रीत ने अपने आईपीएल करियर में 134 मैच खेले हैं। इन 134 मैचों में उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने 2-2 बार एक पारी में 4 विकेट और 5 विकेट भी लिए हैं।

Read More Here:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।