क्रिकेट में बड़े-बड़े हैरतअंगेज कारनामे हुए हैं, जिन्हें खेलप्रेमी आसानी भूल नहीं पाते हैं। ऐसे यादगार पलों में कई चौके छक्कों के लिए लगाए शॉट, कई यादगार गेंदें डाल कर विकेट लेना और शानदार फील्डिंग द्वारा विकेट लेना शामिल हैं। इस तरह के यादगार क्षण सभी के दिल में बस जाते हैं, और उन्हें लंबे समय तक याद रहते हैं।
अपने चहेते खिलाड़ियों से जुड़े खेल प्रेमियों के ये पल तब फिर से तब ताजा हो जाते हैं, जब कोई खिलाड़ी उस तरह के प्रदर्शन को दोहराता है। धोनी क्रिकेट से जुड़ा एक बहुत बड़ा नाम हैं। उनके बल्ले से निकले उनके स्पेशल शॉट हेलीकोप्टर शॉट को तो लोग भूलते ही नहीं हैं, साथ ही उनके विकेट के पीछे किए गए अद्भुत शिकारों को भी लोग याद रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक विकेटकीपर ने शानदार स्टंपिंग के जरिए उनके फैंस को आईपीएल शुरू होने से पहले ही फिर उनकी याद दिला दी।
ये भी पढ़ें: Exclusive: रिटारमेंट तक Virat Kohli से ज्यादा शतक लगाएंगे बाबर- अख्तर
शानदार स्टंपिंग कर दिलाई धोनी की याद
ऑस्ट्रेलिया के एक विकेटकीपर जॉय लेंटन ने अपनी शानदार स्टंपिंग के जरिए धोनी की याद दिला दी। माही विकेट के पीछे अपनी बेमिसाल कीपिंग के लिए दुनियाभर मेन फेमस हैं। उनके विकेट के पीछे अद्भुत स्टंपिंग और रन आउट देखकर हर कोई दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है। जॉय लेंटन नाम के क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में विकेट के पीछे गजब की गैदरिंग करते हुए लाजवाब स्टंपिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया।
लोग कह रहे हैं सबसे बढ़िया स्टंपिंग
ये भी पढ़ें: ATP Rankings: 18 साल में पहली बार टॉप-10 से बाहर हुए Rafael Nadal
जॉय लेंटन द्वारा की गई इस स्टंपिंग को लोग अब तक की सबसे बेहतरीन स्टंपिंग मान रहे हैं, और इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। काफी सारे लोग इसे अब तक की सबसे शानदार स्टंपिंग बता रहे हैं। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो लेग साइड के काफी बाहर की गेंद को न सिर्फ गैदर किया, बल्कि बल्लेबाज के क्रीज में लौटने से पहले ही वेल्स भी उड़ा दीं।
कुछ लोग उनके इस प्रयास को स्टंपिंग मानने से इंकार कर रहे थे, और इसे रन आउट करार दे रहे थे। लेकिन विशेषज्ञों ने बताया कि चूंकि क्रिकेट के नियम अनुसार इस तरह के केस में अगर बल्लेबाज रन लेने का प्रयास नहीं कर रहा हो, रन आउट नहीं माना जाएगा। वो 39.1.1 नियम के तहत स्टंप कहलाएगा।