आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम इस साल बहुत विवाद देखने को मिला है।अब इसी बीच इस नियम को लेकर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस नियम को लेकर अपनी चुपी तोड़ दी है, और इसके बारे में खुलकर बात की है।
आईपीएल 2024(IPL 2024) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rules) को लेकर बहुत विवाद इस साल देखने को मिले जिसमें सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस नियम को लेकर अपनी ना ख़ुशी ज़ाहिर की थी। और इसके बाद भी की स्टार खिलाड़ियों ने इसके नियम को लेकर अपने बयान भी दिए थे और इसका कारण है, मुकाबले के मैदान में 11 की जगह 12 खिलाड़ियों का खेलना और अब इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जिन्होंने लागू किया यानि बीसीसीआई चीफ जय शाह (Jai Shah) ने इसको लेकर एक बड़ा खुलसा कर दिया है।
जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को दी अपनी सहमति
क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर ने नियम को लेकर अपना समर्थन दिया है उन्होंने कहा "ये आईपीएल में इस नियम तहत नए खिलाड़ियों को खेलने का भी मौका मिल रहा है और इससे दो खिलाड़ियों को मैदान में खेलने का मौका मिलता है।"
जय शाह ने आगे कहा इम्पैक्ट प्लेयर नियम टेस्ट के रूप में इस्तेमाल किया गया है और इसी के जरिए आईपीएल में नए भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है
हालंकि , उन्होंने ये नहीं बताया की ये नियम बरकरार रहेगा भी या नहीं?
आगे भी बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
आईपीएल 2024 में इस नियम को लेकर पहले ही बहुत विवाद देखने को मिले। जहां कई स्टार खिलाड़ियों ने भी इस नियम का विरोध किया लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस नियम को आगे भी कायम रखने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। और इसी से पहले बोर्ड शेयर धारकों और फ्रेंचाइजियों से इस को लेकर चर्चा करगें।
जय शाह ने कहा "हम इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आगे बढ़ाने से पहले बोर्ड शेयर धारकों, फ्रेंचाइजियों के साथ चर्चा करेंगे ये सभी स्थायी नहीं है, लेकिन किसी ने अभी तक इस नियम के खिलाफ प्रतिक्रिया नहीं दी है"
READ MORE HERE:
CSK VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
IPL 2024 POINTS TABLE- RCB ने करा PBKS को PLAYOFF'S की RACE से बाहर।
RCB vs PBKS: बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 60 रन से हराया
MI,PBKS OUT CSK, DC, RCB के बीच IPL 2024 TOP 4 की रेस