टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड, इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भविष्य और मेगा ऑक्शन, Jay Shah ने किए ये बड़े खुलासे

Jay Shah: जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के भविष्य, मेगा ऑक्शन और टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड के बारे में एक इंटरव्यू में चर्चा की है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
impact

Impact Player rule

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर अभी पिछले कादी समय से काफी ज्यादा चर्चा चल रहा है। पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में भी इस नियम को जोड़ दिया गया था। इस से मुकाबले की बीच हर टीम के खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जोड़ सकती है जो मुकाबले खेल सकती है।

Jay Shah: इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर क्या कहा

इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर अभी चर्चा चल रही है बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि इस बारे में टीम मालिको से भी बात की गई है वही बाकी टूर्नामेंट में भी इस जुडी हुई खबर सामने निकल कर आ रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा “हाल ही में फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस बारे में लंबी बातचीत की। हमारी घरेलू टीमों के बीच भी हमारी लंबी बातचीत हुई।' इसमें सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। नकारात्मक यह है कि इसका असर हरफनमौला खिलाड़ियों पर पड़ता है और सकारात्मक पक्ष यह है कि इससे एक अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ी को मौका मिलता है। हमें प्रसारकों के बारे में भी सोचना चाहिए. एक प्रशासक के रूप में मेरे लिए खेल महत्वपूर्ण है। आइए देखें कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिल रही है”

मेगा ऑक्शन को लेकर क्या कहा जय शाह ने?

मेगा ऑक्शन के बारे में जय शाह ने बताया कि सभी कि बात सुनी जा रही है चाहे वो संख्या में ज्यादा हो या कम और अंत में जाकर बीसीसीआई के लोग ही इस मामले में फैसला लेने वाले है। उन्होंने अपने बयान में कहा “"हमने सभी फ्रेंचाइजी के विचार सुने हैं। हमारे लिए अल्पसंख्यक दृष्टिकोण उतना ही महत्वपूर्ण है जितना बहुमत की राय। अंततः (बीसीसीआई के) पदाधिकारी निर्णय लेंगे। जिनके पास अच्छा पक्ष है, उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है बड़ी नीलामी और जिनके पास अच्छी टीम नहीं थी वे बड़ी नीलामी चाहते थे, खेल के विकास के लिए फेरबदल की तरह निरंतरता भी महत्वपूर्ण है।"

टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड?

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए बोला कि टेस्ट क्रिकेट के लिए अभी एक अलग से फंड लाने का सोचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट को होस्ट करना काफी महंगा परता है लेकिन अगर बोर्ड अनुमति देता है तो हम इस चीज को लेकर आगे बढ़ सकते है।

 

 

READ MORE HERE: 

Vinesh Phogat नहीं मिलेगा कोई ओलंपिक मेडल, अयोग्यता के खिलाफ महिला पहलवान की अपील हुई खारिज

Morne Morkel बने भारतीय टीम के नए बोलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ है गहरा संबंध

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Rohit Sharma का जलवा कायम, ऑडीआई रेंकिंग में बाबर आजम के करीब पहुंचे हिटमैन

On This Day: जब 17 साल के Sachin Tendulkar ने तब की नंबर एक टीम के खिलाफ़ जड़ा था ऐतिहासिक शतक

#BCCI #Jay Shah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe