श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर करने का फैसला अजीत आगरकर का था इस बात का खुलासा खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट के मुकाबले छोड़ने के कारण बीसीसीआई से यह सजा मिली थी।
ऐलान होने के बाद सभी तक इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट की किसी भी स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। T20 विश्व कप 2024 की स्क्वाड में से भी इन दोनों खिलाड़ियों का नाम गायब है।
ODI वर्ल्ड कप के बाद से ही इशान किशन एक लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के घोड़े के लिए ईशान किशन का नाम स्क्वाड में आया था लेकिन निजी कर्म के चलते शान ने अपना नाम वापस ले लिया था। रणजी के मुकाबले छोड़कर ईशान किशन गुजरात में हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी कर रहे थे। फिर बीसीसीआई से चेतावनी मिलने के बाद ईशान किशन ने आखिरकार मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले में खेलने का फैसला किया।
अगर श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो इंजरी के कारण अय्यर खेल से काफी देर तक दूर थे। अय्यर के ऊपर अल गज तब गिरी जब अय्यर की घरेलू टीम मुंबई रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही थी, तो वहीं श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में आईपीएल की तैयारी कर रहे थे।
इन दोनों खिलाड़ियों के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर बीसीसीआई सचिव ने बयान में कहा,
" यह निर्णय अजीत अगरकर का है, भले ही ये दोनों खिलाड़ी (इशान किशन और श्रेयस अय्यर) जो घरेलू (क्रिकेट) नहीं खेलते थे, उन्हें (केंद्रीय अनुबंध सूची से) बाहर करने का निर्णय केवल उनका था।
"मेरी भूमिका सिर्फ कार्यान्वयन करने की है। और हमें संजू (सैमसन) जैसे नए खिलाड़ी मिल गए हैं। कोई भी अपरिहार्य नहीं है| "
हार्दिक पांड्या पर भी हुई सख्ती
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पांड्या पर भी बात करते हुए बीसीसीआई सचिव ने बताया, की हार्दिक पांड्या को भी डोमेस्टिक क्रिकेट के मुकाबले खेलना मजबूरी होगा। इस पर बात करते हुए जय शाह ने आगे बताया कि अगर आपको भारतीय टीम में अपनी जगह निश्चित करनी है तो आपको लगातार अंतराल पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
READ MORE HERE :-
बदल जाएगा टीम INDIA का HEAD COACH, BCCI सचिव JAY SHAH का खुलासा
IMPACT PLAYER RULE को लेकर JAI SHAH ने किया बड़ा खुलासा!
LSG की CAPTAINCY छोड़ेंगे KL RAHUL! टीम से किया जाएगा बाहर- IPL 2024
LSG, DC कैसे करेंगी Qualify ? -RCB के हाथ में फैसला
shreyas iyer | ishan kishan | BCCI Central Contract | Jay Shah