जय शाह की अध्यक्षता में आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने अपने पहले बड़े फैसले में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से जुड़े विवाद को सुलझा लिया है। निर्णय लिया गया है कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होगा, हालांकि मैचों का आयोजन तटस्थ स्थलों पर भी किया जाएगा। इसके साथ ही, 2024-27 चक्र के लिए सभी आईसीसी आयोजनों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाने का हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, "आईसीसी बोर्ड ने इस बात को मंजूरी दी है कि 2024 से 2027 के चक्र के दौरान, जो आयोजन भारत या पाकिस्तान में होने हैं, उनमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच टूर्नामेंट मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे।"

हाइब्रिड मॉडल में होगा चैंपियंस ट्रॉफी

यह मॉडल 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, भारत में 2025 के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित) पर लागू होगा। इसके अतिरिक्त, 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया गया है, जहां तटस्थ स्थल की व्यवस्था भी लागू होगी।

आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2029 से 2031 के बीच महिला क्रिकेट से जुड़ी किसी प्रमुख प्रतियोगिता की मेजबानी का अधिकार सौंपा है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी—मेजबान पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका। 2017 के खिताब विजेता पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपनी जीत को दोहराने का प्रयास करेगा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। तब से अब तक दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे का सामना करते आए हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।