Jayden Seales: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर, जहां पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जमैका किंगस्टन में खेला जा रहा है और इस मैच में मेजबान विंडीज की टीम पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने एक गजब का कारनामा कर दिखाया है।

दरअसल, सील्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो पिछले 46 सालों में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है। ये कारनामा टीम इंडिया के दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह भी अब तक नहीं कर सके हैं। सील्स ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है और बहुत ही कंजूसी के साथ रन खर्चे हैं। इसी के साथ अब वे पिछले 46 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कारनामा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Jayden Seales ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी का नतीजा था कि, जिस बांग्लादेश का स्कोर एक समय पर 83/2 था। वो टीम पहली पारी में मात्र 164 रनों पर ऑलऑउट हो गई। सील्स ने इस मुकाबले में 15.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 5 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 10 मेडन ओवर भी डाले और इसी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।

सील्स अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 46 सालों में सबसे अधिक किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक किफायती गेंदबाजी करने के मामले में वे अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के बापू नादकर्णी मौजूद हैं, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

इस दौरान उन्होंने 32 ओवर की गेंदबाजी की थी और 27 मेडन ओवर डाले थे। तो वहीं उन्होंने 5 रन खर्च किए थे, जबकि बापू एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 0.15 की रही थी और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे अधिक किफायती गेंदबाजी है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।