आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होने के सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। 16वें सीजन के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
उनादकट कंधे की चोट के चलते आईपीएल 2023 के शेष मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि रविवार को नेट्स पर अभ्यास करते समय जयदेव उनादकट का बायां पैर नेट में फंस गया था। इसके बाद बायीं कोहनी की ओर वह काफी जोर से गिर गए। जमीन पर गिरने के बाद वह अपना बायां कंधा पकड़े हुए थे और काफी दर्द में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्हें आइस पैक लगाते देखा गया।
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
मुंबई में होगी जांच
ESPN क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, उनादकट स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए एक विशेषज्ञ से मिलेंगे। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ से बातचीत के बाद लखनऊ ने उनादकट को आईपीएल से बाहर कर दिया है। इसके बाद उनको रिहैब के लिए बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भेजा जाएगा। उम्मीद है कि वह जून में होने वाले WTC Final से पहले फिट हो जाएंगे।
उनादकट का चोटिल होने टीम इंडिया के लिए भी खतरे के संकेत है। उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC Final के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। लाल गेंद के साथ जयदेव कमाल की फॉर्म में हैं और टीम इंडिया और फैंस यही चाहेंगे कि वह जल्द से जल्द फिट हो जाए।
नहीं मिला 1 भी विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिनी ऑक्शन के दौरान 50 लाख रुपये में खरीदा था। चोटिल होने से पहले उनको मौजूदा सीजन में 3 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह एक भी विकेट न ले सके। 3 मैचों में उनका इकोनॉमी रेट 11.50 का था।
उनादकट के अलावा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। लखनऊ की टीम को प्लेऑफ का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।