Ishan Kishan की शानदार पारी की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को हराया!

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने मैच की पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर झारखंड की टीम को जीत दिलाई.

Cricket

ईशान किशन की शानदार वापसी

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर ईशान ने ब्रेक लिया था. उसके बाद से वह भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं. उन्हें आखिरी बार एक्शन में IPL 2024 में देखा गया था. लेकिन अब ईशान ने भारतीय घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में भाग लिया और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. ईशान इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने मैच की पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर झारखंड की टीम को जीत दिलाई.
            आपको बता दें, बुची बाबू टूर्नामेंट के इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 225 रन बोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में ईशान किशन की शतकीय पारी के बदौलत झारखंड ने 289 रन ठोक डाले और 64 रन की बढ़त ले ली. दूसरी पारी में मध्य प्रदेश 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्होंने झारखंड को 175 रन का टारगेट दिया. यह टारगेट झारखंड ने 54.4 ओवर में 2 विकेट रहते हासिल कर लिया. 

 

ईशान ने 2 छक्के लगाकर जिताया मैच

दरअसल, झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में झारखंड को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और उनके हाथ में सिर्फ 2 विकेट थे. ऐसे में स्ट्राइक पर ईशान किशन थे. अकाश रजावत झारखंड की पारी का 55वां ओवर डाल रहे थे. इसी ओवर में स्ट्राइक पर रहे ईशान किशन ने बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर मैच को खत्म कर दिया. इसके चलते झारखंड 2 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. ईशान किशन दूसरी पारी में 41 रन बनाकर नाबाद रहे.

किशन ने पहली पारी में ठोका दमदार शतक

मैच की पहली पारी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और दमदार शतक ठोक डाला. बता दें, किशन ने 107 गेंदों का सामना कर 106 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 10 छक्के लगाए.

ईशान ने पेश की अपनी दावेदारी

बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ ही ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की है. आगामी सीरीज के लिए जल्द ही BCCI की चयन समिति भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है.

READ MORE HERE:

"भारत के खिलाफ खेलना..." न्यूज़ीलैण्ड की खिलाडी Amelia Kerr ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

क्या आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप खेलेंगे MS Dhoni? समझिए बीसीसीआई का नया रूल

Ishan Kishan के शानदार प्रदर्शन के बाद जय शाह के बदले इरादे, कहा 'उसे नियमों का पालन करना होगा'

पंजाब किंग्स के मालिकों की बीच किस बात पर हुई लड़ाई? Preity Zinta ने अपने साथियों पर किया केस

#ishan kishan #ISHAN KISHAN BUCHI BABU TOURNAMENT
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe