"आलोचना के कारण उनका प्रदर्शन" हार्दिक पांड्या को लेकर ये क्या बोल गए Jhonty Rhodes

Jhonty Rhodes: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि मुम्बई इंडियंस में आलोचना के कारण हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन और बेहतर हुआ और उन्होंने दबाब अच्छे तरीके से झेला है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Hardik

Hardik Pandya

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है और उन्होंने भारत को काफी मुकाबले जिताए हैं। ऑल राउंडर के रूप में उन्होंने अपना काफी बड़ा नाम बनाया है और इसी कारण उनकी गिनती भारतीय टीम में सबसे वहुमूल्य खिलाड़ियों में की जाती हैं।

हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 में वो गुजरात तकी टीम से ट्रेड होकर मुम्बई इंडियंस की टीम में आगए थे और उन्होंने टीम की कमान भी संभाल ली थी। इसी कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Jhonty Rhodes ने हार्दिक पांड्या के बारे में क्या कहा? 

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान बताया कि हार्दिक पांड्या अगर अच्छी गति से गेंदबाज़ी नही कर पा रहे हैं तो वें टीम के लिए इतने असरदार नहीं हैं। वही उंन्होने बताया कि मुम्बई में आने के बाद आलोचना ने उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बना दिया हैं। 

उन्होंने अपने बयान में कहा कि "हार्दिक पांड्या किसी भी टीम में एक अहम खिलाड़ी हैं। वो टीम में संतुलन प्रदान करते हैं लेकिन अगर वो अपने पूरे पेस पर गेंदबाज़ी नही कर रहे है तो वो इतने असरदार नहीं हैं। उन्हें ऑल राउंडर के रूप में टीम में लिया जाता हैं और टीम उनसे दोनों ही डिपार्टमेंट में प्रदर्शन की उम्मीद करती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि " क्रिकेट में साझेदारी का काफी अहम रोल होता हैं। बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी में भी साझेदारी काफी अहम है। अगर जसप्रीत बुमराह एक अच्छा ओवर डाल रहे हैं और दूसरे ओवर में आपने रन खर्च कर दिए तो वो अच्छा ओवर भी बर्बाद चला जाता हैं।

आईपीएल में आलोचना को लेकर उन्होने अंत मे कहा कि "आईपीएल में उनकी काफी आलोचना हुई थी जिसने उन्हें मानसिक रूप से और भी मजबूत खिलाड़ी बना दिया हैं। वो काफी दबाब में थे लेकिन इसी कारण उन्हें और दबाब में अच्छा प्रदर्शन करना काफी अच्छे तरीके से आगया हैं।

 

READ MORE HERE :

 

Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!

 

कौन है Preethi Pal ? जिन्होंने पैरालिंपिक में भारत के लिए जीता मेडल, देखें वीडियो

 

Manish Narwal ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पैरालिंपिक में दूसरी बार रचा इतिहास

 

Sachin Tendulkar ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय गौरव को खास अंदाज में दी बधाई

Latest Stories