Joe Root Denies Become England New Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जोस बटलर ने व्हाइट बॉल के दोनों फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद जो रूट से लेकर बेन स्टोक्स को नया कप्तान बनाए जाने की अटकलें थीं लेकिन अब रूट ने इंग्लैंड टीम का कप्तान बनने की सभी संभावनाओं का अंत कर दिया है। रूट ने साफ कर दिया है कि उनका ध्यान भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इसी साल होने वाली एशेज सीरीज पर है।

Joe Root नहीं बनेंगे इंग्लैंड के कप्तान

एक मीडिया इंटरव्यू में Joe Root से इंग्लैंड टीम की कप्तानी के संबंध में सवाल पूछा गया। जवाब में रूट ने कहा, "मुझे नहीं लगता मैं कप्तानी करूंगा, मेरी नजरों में वह दौर अब बीत चुका है। मेरी नजर में मुझे इंग्लैंड टीम की जितनी कप्तानी करनी थी, मैं उतनी कर चुका हूं। मुझे विश्वास है कि जिसे भी यह जिम्मेदारी मिलेगी, वह पूरी प्रतिबद्धता के साथ उसे निभाएगा और राष्ट्रीय टीम की कप्तानी मिलने पर गर्व करेगा।"

चैंपियंस का प्रदर्शन शर्मनाक - जो रूट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया था और उसे अपने तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। नतीजन इंग्लैंड टीम ग्रुप बी में सबसे निचले स्थान पर रही। यहां तक कि अफगानिस्तान टीम ने भी उसे 8 रनों के अंतर से रौंद डाला था।

Joe Root ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर कहा, "हमने अपनी काबिलियत अनुसार खेल नहीं दिखाया। मगर इस टीम के अंदर बहुत सारा टैलेंट है, जो टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।" रूट का मानना है कि यह इंग्लैंड टीम के पास बहुत अच्छा मौका है कि वह एक टीम के रूप में आगे बढ़े। ठीक वैसे, जैसे उसने 2015-2019 के दौर में किया था।

टेस्ट कप्तान रह चुके हैं जो रूट

Joe Root ने इंग्लैंड की व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की है, लेकिन वो करीब पांच साल तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनके अंडर इंग्लैंड ने 64 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से टीम ने 27 जीत दर्ज कीं, लेकिन 26 बार हार भी झेलनी पड़ी। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का जीत प्रतिशत केवल 42.18 रहा। रूट ने आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी की थी।

Read More Here:

फैंस का MS Dhoni के लिए प्यार, बढ़ा रहा CSK की टेंशन; अंबाती रायडू के स्टेटमेंट से मची खलबली