18000 और 45 शतक भी न आए काम, Rajasthan Royals Playing XI से बाहर है ये दिग्गज

इसी तरह इस समय दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार एक अन्य बल्लेबाज जो रूट बेहद शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी अब तक आईपीएल से अछूते ही रहे हैं। उन्हें कभी भी आईपीएल में खरीददार नहीं मिला था।

New Update
Rajasthan Royals

image credit google

आईपीएल की एक खास बात ये रही है, कि इसमें अंजान और गुमनाम खिलाड़ियों को भी मैदान में उतर कर अपना टेलेंट दिखाने और अपने खेल का लोहा मनवाने का मौका मिलता है। इससे उनके अपनी नेशनल टीम में एंट्री के रास्ते भी खुल जाते हैं। तो वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े दिग्गजों को बैच पर बैठना पड़ता है। उन्हें शानदार इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बावजूद मैदान में उतरने के मौके नहीं मिलते या मिलते भीं हैं तो बहुत कम मिलते हैं। 

इसकी एक वजह तो टीम कॉम्बीनेशन होती है, और दूसरी ओवरसीज खिलाड़ियों को खिलाने की लिमिट होना होती है। कोई भी टीम 4 से ज्यादा ओवरसीज प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुन सकती, इस वजह से भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है। आईपीएल में ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि इस समय दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल स्टीव स्मिथ आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए।  

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

इसी तरह इस समय दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार एक अन्य बल्लेबाज जो रूट बेहद शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी अब तक आईपीएल से अछूते ही रहे हैं। उन्हें कभी भी आईपीएल में खरीददार नहीं मिला था। इस बार भी वो पहली बार में अनसोल्ड रहे थे, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उन्हें इस बार भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, इस पर प्रश्न चिन्ह लगा है। 

ये भी पढ़ें- LIVE मैच में बोले विराट... 'हेलमेट पर मार इसके', फिर सामने आया कोहली-रोहित विवाद

बैंच पर ही बैठे रह सकते हैं रूट?

image credit google

आईपीएल का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में भी पिछले मैच ही की तरह जो रूट को प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया गया है। इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट जैसे-तैसे करके इस बार आईपीएल में बिक तो गए, लेकिन उनको इस साल प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के आसार ज्यादा नहीं नजर आ रहे।

पिछली बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स से इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की आशा की जा रही है। उसकी टीम काफी संतुलित भी नजर आ रही है। टीम ने पहले मैच में SRH को बुरी तरह हराकर अपना आगाज भी अच्छा किया था। टीम के पास जोस बटलर, टेंट बोल्ट, सिमरन हैटमायर, जेसन होल्डर, एडम जंपा, ओबेद मैककाय जैसे धुरंधर ओवरसीज प्लेयर हैं, जो हमेशा प्लेइंग इलेवन के दावेदार रहते हैं। इस कारण जो रूट को इस बार मायूस होना पड़ सकता है।  

ये भी पढ़ें- KKR से जुड़ा इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज, T20 में है 142 का स्ट्राइक रेट

जो रूट का करियर रिकॉर्ड 

जो रूट ने अपने इंटरनेशनल करियर में जहां एक ओर 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके नाम 45 इंटरनेशनल शतक भी हैं। टेस्ट में उन्होंने 10948 रन बनाए हैं, तो वनडे में रूट ने 6207 रन बनाए हैं, वहीं अगर बात टी20 की हो तो उसमें उन्होंने 893 रन बनाए हैं। टेस्ट में रूट के नाम 29 तो वनडे में 16 शतक हैं। 

Latest Stories