Jofra Archer bowled Most Expensive Spell In IPL History: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। इस दौरान राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
Jofra Archer ने 4 ओवर में लुटाए 76 रन
राजस्थान रॉयल्स ने Jofra Archer को 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीजन के पहले ही मुकाबले में आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। बताते चलें कि इससे पहले आईपीएल का सबसे महंगा स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था।
पिछले सीजन (2024) गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 73 रनों का स्पेल फेंका था। अब इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने उनका यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
JOFRA ARCHER HAS THE MOST EXPENSIVE SPELL IN IPL HISTORY ❌ pic.twitter.com/HNyOGsfzhy
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
हैदराबाद ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
राजीव गांधी इंटरनेशनल में खेले जा रहे 18वें सीजन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 286/6 रन बोर्ड पर लगा दिए। यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन स्कोर किए।
Read more: