Table of Contents
आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की गाडी ने अब रफ़्तार पकड़ ली हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में मात देने के बाद चौथे मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स को उनके घरेलू मैदान पर हराया हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में जी अर्जित की है जहां काफी आसानी से 50 रनों से ये मुकाबला जीत लिया था। 206 रनों के बचाव में राजस्थान रॉयल्स ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जिसमें Jofra Archer ने अहम भूमिका निभाई थी।
Jofra Archer को मिला मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड:
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 206 रनों का बचाव कर रही थी। डिफेंड करते हुए Jofra Archer ने उन्हें कमाल की शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में उन्होंने 2 विकेट हासिल कर पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी थी। 4 ओवर के स्पेल में मात्र 25 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे और इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला हैं।
क्या बोले Jofra Archer:
इस मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड को जीतने के बाद पोस्ट मैच में उन्होंने कहा “टूर्नामेंट की शुरुआत में जो हुआ, लेकिन जीत में योगदान देकर खुश हूं। जब ऐसे दिन होते हैं, तो आप सुनिश्चित करते हैं कि आपको नकद मिले, आप अच्छे दिनों का आनंद लेते हैं और बुरे दिनों को अपने हिसाब से लेते हैं। आप कुछ परिस्थितियों में भाग्यशाली होंगे, हर कोई आपकी तरह ही कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है, हर दिन एक अच्छा दिन नहीं होने वाला है।”
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मैच के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और रियान पराग के 43 रनों की पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन बना दिए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स को कभी भी शुरुआत नहीं मिली और उन्होंने 50 रनों से इस मुकाबले को गवा दिया।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।