IPL 2023 के बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। साथ ही फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनुभवी पेसर क्रिस जॉर्डन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ेंः MI vs RCB: 8 साल से वानखेड़े में नहीं जीती आरसीबी, मुंबई के लिए रोहित की फॉर्म जरूरी
फिट नहीं थे आर्चर
जोफ्रा आर्चर की खराब फिटनेस को लेकर लगातार सवालियां निशान उठ रहे थे। बीच सीजन ये खबर भी सामने आई थी कि वो एल्बो (कोहनी) की सर्जरी के लिए नीदरलैंड भी गए थे। खराब फिटनेस के चलते उन्होंने बीच में कुछ मैच भी मिस किए।
हालांकि वापसी के बाद भी वह मैदान पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस सीजन 5 मैचों में जोफ्रा ने 95 की औसत से कुल 2 विकेट हासिल किए। याद दिला दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई ने आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
जॉर्डन टीम में शामिल
आर्चर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को टीम का हिस्सा बनाया है। जॉर्डन 30 अप्रैल को ही टीम के साथ जुड़ गए थे, तभी से माना जा रहा था कि उनको जोफ्रा आर्चर के विकल्प के तौर पर ही टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इसकी ऑफिशियल घोषणा भी कर दी है।
आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान क्रिस जॉर्डन अनसोल्ड रहे थे। वहीं पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। जॉर्डन ने अभी तक 28 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान लगभग 31 की औसत से 27 विकेट लेने में सफल रहे। सीएसके के अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
जॉर्डन के आने से मुंबई इंडियंस के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की कमी दूर हो सकती है। अपने पिछले दोनों मैचों में मुंबई ने आखिरी ओवर्स में पैसों की तरह रन खर्च किए थे। क्रिस जॉर्डन टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेथ ओवर्स में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।