आईपीएल में आज सुपर शनिवार है, जहां दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस हाईवोल्टेज मैच से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) फिर से चोटिल हो गए हैं और आज उनके मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
आर्चर की चोट का खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया। बद्रीनाथ के अनुसार, जोफ्रा की कोहनी में चोट लगी है और वह सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस टीमों के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में
क्या बोले बद्रीनाथ?
अपने यूट्यूब चैनल पर एस बद्रीनाथ ने कहा- ''मुंबई इंडियंस के खेमे से एक खबर है। जोफ्रा आर्चर की कोहनी में चोट लगी और आज का मैच वो मिस करेंगे। यह मुंबई के लिए किसी बड़ झटके से कम नहीं है क्योंकि आर्चर बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। यह बात हम सभी जानते थे कि वानखेड़े में जोफ्रा कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि उनका ना खेलने चेन्नई के लिए अच्छी बात है।''
Jofra Archer has injured his elbow and is doubtful for tomorrow’s match against CSK#MIvCSK #IPL2023
— All About Cricket (@allaboutcric_) April 7, 2023
(Source - recent video from Badrinath on YT) pic.twitter.com/SKwKDzQP7M
पोलार्ड बोले सब ठीक
इसी बीच मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने अपने एक बयान में कहा कि टीम की तरफ हर कोई खिलाड़ी फिट है। हालांकि आर्चर अगर वाकई में चोटिल है, तो जसप्रीत बुमराह और झाए रिचर्डसन के बाद टीम के तीसरे चोटिल पेसर होंगे। बुमराह और रिचर्डसन पहले से इंजरी के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में मुंबई बिल्कुल भी जोफ्रा की इंजरी का जोखिम नहीं झेल सकती।
आईपीएल 2022 के दौरान भी आर्चर चोट के चलते पूरा सीजन नहीं खेल सके थे। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी को इंग्लिश पेसर से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने संदीप वॉरियर को अपने साथ जोड़ा है। वहीं रिचर्डसन की जगह टीम ने रेली मेरेडिथ को अपने साथ जोड़ा है।
आरसीबी के खिलाफ आर्चर ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 33 रन खर्च किए थे। 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
जोफ्रा आर्चर ने अब तक खेले 36 आईपीएल मैचों में 22 की शानदार औसत से कुल 46 विकेट अपने नाम किए हैं।