Jofra Archer, Mumbai Indians, MI, IPL 2023: मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस महीने की शुरुआत में भारत छोड़कर बेल्जियम में एक कोहनी के विशेषज्ञ सर्जन से मिलने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां उन्होंने अपनी दाएं कोहनी पर एक छोटी सर्जरी भी करवाई थी। द टेलीग्राफ़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर ने आईपीएल से एक अवकाश के दौरान अपनी कोहनी पर एक 'माइनर प्रोसिड्योर' करवाई है। आर्चर इस कोहनी के चोट से लगातार दो साल से परेशान रहे हैं। इससे पहले भी 2021 में एक स्ट्रेस फ़्रैक्चर के चलते उन्होंने टी20 विश्वकप और एशेज के मुकाबले मिस किए थे।

RR के खिलाफ खेल सकते हैं

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंको को बताया कि आर्चर "कुछ हफ़्ते पहले" विशेषज्ञ से मिलने बेल्जियम गए थे। शनिवार रात को पंजाब किंग्स के विरुद्ध मुक़ाबले में आर्चर प्लेइंग XI का हिस्सा थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ भी उनके खेलने की संभावना जताई गई है। आर्चर इस साल दो साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे और उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई के पहले मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि इसके बाद वह लगातार चार मैचों तक टीम से बाहर थे, जब मुख्य कोच मार्क बाउचर के मुताबिक उन्हें हल्की चोट थी।

Jofra Archer 1
Image Credit IPL/BCCI

ठीक होने पर फोकस

पंजाब से हार के बाद उन्होंने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मैच में हिस्सा नहीं लिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि आर्चर थोड़े अस्वस्थ्य थे, हालांकि वह राजस्थान के ख़िलाफ़ खेल सकते हैं। पिछले हफ़्ते ईएसपीएनक्रीकइंफो से बातचीत के दौरान आर्चर ने कहा था कि मामूली चोट तब अप्रत्याशित नहीं जब आप काफ़ी समय से चोटिल रहे हों और आप पूरी तरह से फ़िट होने की अवस्था में नहीं हों। उन्होंने कहा था, "ऐसे समय भी आएंगे जब मामला ज़्यादा गंभीर दिखेगा लेकिन होगा नहीं। मुझे फ़िलहाल बस ठीक महसूस करने पर फ़ोकस करना है।"

ये भी पढ़ें: इतिहास रचने की दहलीज पर किंग कोहली, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya On Yash Dayal: रिंकू सिंह से 5 छक्के पड़ने के बाद बिगड़ी Yash Dayal की हालत