Jos Buttler Hits 115 Meter Six: इंग्लैंड क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस मैच के दौरान इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की।
बटलर ने इस मैच के दौरान एक शॉट ऐसा खेला, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, बटलर ने इस मैच के दौरान 115 मीटर का लंबा छक्का लगाया। इससे हर कोई हैरान था। बता दें कि पहले मैच में इंग्लिश कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Jos Buttler ने लगाया 115 मीटर का लंबा छक्का
दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 158 रन बनाए। इसके जवाब में जब इंग्लिश टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि फिल सॉल्ट पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए।
इसके बाद बटलर ने मोर्चा सँभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की पारी का 9वाँ ओवर चल रहा था और विंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती गेंदबाजी करने के लिए आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने एक जोरदार शॉट खेला। बटलर के इस छक्के हर कोई हैरान रह गया क्योंकि उन्होंने 115 मीटर का लंबा छक्का लगाया।
बटलर ने लगाया अर्धशतक
अगर इस मैच की बात करें तो कप्तान बटलर ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान ने 45 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?