Jos Buttler Indirectly Accused Team India of Cheating Concussion Substitute Rule Controversy Harshit Rana Replacement Shivam Dube: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मैच पुणे में खेला गया था। सीरीज के इस चौथे मैच में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। मगर यह मैच शिवम दुबे की चोट के कारण बहुत बड़े विवाद का कारण बन गया है, क्योंकि उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस किया गया था। दरअसल दुबे को 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' नियम के तहत हर्षित राणा से रिप्लेस किया गया था।
Jos Buttler Indirectly Accused Team India of Cheating Concussion Substitute Rule Controversy Harshit Rana Replacement Shivam Dube
रिप्लेसमेंट के तौर पर आकर हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए, जिससे पूरा मैच ही पलट गया था। इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर केविन पीटरसन ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि जोस बटलर जब हर्षित की गेंद पर आउट हुए तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी कि वो 'कन्कशन रिप्लेसमेंट' से कतई खुश नहीं थे। खैर भारत मैच को 15 रनों से जीत तो गया, लेकिन यह 'कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम' आखिर है क्या और आखिर लोग सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर पर निशाना क्यों साध रहे हैं?
क्या है कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम?
ICC का नियम 1.2.7.3 कहता है कि मैच रेफरी कन्कशन रिप्लेसमेंट की रिक्वेस्ट को तभी मंजूरी दे सकता है जब खिलाड़ी को 'लाइक फॉर लाइक' नियम के तहत रिप्लेस किया जा रहा हो, जिससे टीम को रिप्लेसमेंट के बाद बहुत ज्यादा फायदा ना मिल सके।"
वहीं नियम 1.2.7.7 के अनुसार कन्कशन रिप्लेसमेंट रिक्वेस्ट के संबंध में मैच रेफरी जो भी फैसला सुनाता है, उसके बाद कोई टीम उस फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकती।
जोस बटलर ने क्या कहा?
चौथा टी20 मैच समाप्त होने के बाद जोस बटलर ने मीडिया से वार्ता के समय कहा, "हम कन्कशन सब्सटीट्यूट पर लिए गए फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। यह लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। मुझे लगता है कि या तो शिवम दुबे की गेंदबाजी स्पीड में 25 मील प्रतिघंटा की रफ्तार बढ़ गई है या फिर हर्षित राणा बहुत बढ़िया बैटिंग करना सीख गए हैं।"
Read More Here:
कप्तान के रूप में अव्वल हैं Suryakumar Yadav, अभी तक नहीं हारे हैं एक भी सीरीज