IPL 2023: RR की मुश्किलें बढ़ीं, अगला मैच मिस कर सकते Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में जोस बटलर चोटिल हो गए। ऐसे में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन ने पारी की शुरुआत की।

New Update
Jos Buttler

Jos Buttler: Image credit: getty

IPL 2023, RR, Rajasthan Royals, Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में जोस बटलर चोटिल हो गए। ऐसे में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन ने पारी की शुरुआत की। पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में जोस बटलर ने शाहरुख खान का कमाल का कैच लपका। इसी शानदार कैच को लपकने के दौरान ही वह चोटिल हो गए। उनकी उंगली में चोट लग गई थी।

पहले मैच में जड़ी थी फिफ्टी

बटलर की चोट ने राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अपने पहले मैच में हैदराबाद को 72 रन से हराने वाली राजस्थान को दूसरे मुकाबले में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब खबर आ रही है कि चोट के चलते बटलर अगला मुकाबला मिस कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी। बटलर टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं। पिछले सीजन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 17 पारियों में 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे।

Jos Buttler

उंगली में लगे हैं टांके

बुधवार को हुए मैच में हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "जोस बटलर फिट नहीं थे, कैच लपकने के बाद उनकी उंगली पर टांके लग रहे थे। पडिक्कल को ओपन करने के लिए इसलिए नहीं भेजा गया क्योंकि उनके पास दो स्पिनर्स थे, एक लेफ्ट आर्म और एक लेग स्पिनर।" RR के पहले मैच में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 22 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ बटलर ने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Kane Williamson को भारी पड़ा IPL, वनडे विश्वकप 2023 से बाहर!

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड खराब, प्लेइंग-11 में भी होंगे बड़े बदलाव

Latest Stories