Jos Buttler Resigns England Captain Shocking Decision to Leave Captaincy After Champions Trophy 2025: जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद यह बड़ा निर्णय (Jos Buttler Resign) लिया है। 1 मार्च को इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगा, जो बटलर का कप्तान के तौर पर आखिरी मैच भी होगा।

Jos Buttler Resigns England Captain Shocking Decision to Leave Captaincy After Champions Trophy 2025

Jos Buttler का यह फैसला ऐसे समय में आया जब जब इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। इंग्लैंड के लिए सबसे निराशाजनक वह दिन रहा जब उसे 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने संकेत दिए थे कि वो कप्तानी छोड़ सकते हैं। अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला सुना दिया है।

बटलर की कप्तानी में यह लगातार तीसरा ICC टूर्नामेंट रहा जब इंग्लैंड खिताबी जीत प्राप्त नहीं कर सकी। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड 2023 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रहा था। उसके बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, भारत से हारकर बाहर हो गया था। वहीं अब इंग्लैंड टीम जोस बटलर की ही कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई है।

साल 2022 में संभाली थी इंग्लैंड की कप्तानी

इयोन मॉर्गन ने 2022 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद जोस बटलर को इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। बताते चलें कि मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद इंग्लिश टीम का जैसे पतन शुरू हो गया था। यह भी बताते चलें कि यह नए व्हाइट बॉल कोच ब्रेनन मैकुलम के अंडर इंग्लैंड का पहला ICC टूर्नामेंट थे।

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बावले हुए Jasprit Bumrah, वाइफ संजना गणेशन से पूछ लिया अजीबो-गरीब सवाल

Rassie van der Dussen ने भारत के दुबई में होने वाले सभी मैचों की जमकर आलोचना की

Sunil Gavaskar ने भारत-पाक सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ‘जब तक बॉर्डर पर...’

Fact Check: इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने लाहौर में लहराया 'भारतीय तिरंगा'? जानें इस वायरल तस्वीर का सच