जसप्रीत बुमराह से छिना नंबर वन का ताज, ICC की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचे Kagiso Rabada

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर मौजूद थे। हालाँकि, अब साउथ अफ्रीका के Kagiso Rabada ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Kagiso Rabada BAN vs SA

Kagiso Rabada

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Kagiso Rabada: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बुमराह अब तक ICC की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज थे। हालांकि, अब उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है। साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाड़ा अब दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। तो वहीं बुमराह को भारी नुकसान हुआ है।

बता दें कि बुमराह अब तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज थे। हालांकि, अब उनसे यह स्थान छिन गया है। यही नहीं उन्हें रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का उन्हें नुकसान हुआ है और इसका खामियाजा आईसीसी की रैंकिंग में भुगतना पड़ा है।

Kagiso Rabada बने नंबर वन गेंदबाज

रबाड़ा अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ यह स्थान हासिल किया है। तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूद हैं। मौजूदा समय में रबाड़ा 860 अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज हैं। इसके अलावा हेजलवुड के 847 पॉइंट हैं, जबकि बुमराह 846 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। तो वहीं रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। इसी के साथ अब उन्हें इसका खामियाजा आईसीसी की रैंकिंग में उठाना पड़ा है। वो पहले स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

कगिसो रबाड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किए 10 विकेट

आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले रबाड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किया। तो वहीं दूसरी इनिंग में इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ अब रबाड़ा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

#Jasprit Bumrah #kagiso rabada #ICC RANKINGS #ICC Ranking Update
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe