Kamran Akmal Furious on PCB Pakistan Official did not Deserve ICC Showed us Mirro: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 के फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी की गैरमौजूदगी ने सभी को चौंका दिया। पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मेजबान था, इसके बावजूद मंच पर उनके किसी भी प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे यह मामला विवाद का रूप ले चुका है। अब इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वे पीसीबी को ही कोस रहे हैं।

Kamran Akmal Furious on PCB Pakistan Official did not Deserve ICC Showed us Mirro

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को उनकी असलियत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें पुरस्कार वितरण समारोह में जगह नहीं दी गई। कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आईसीसी (ICC) ने हमें आईना दिखाया है। टूर्नामेंट के निदेशक (सुमैर अहमद) वहां मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया? क्योंकि हम इसके लायक ही नहीं हैं। हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। छोटी टीमों ने हमें हमारी असलियत दिखा दी है। अगर हम इसी तरह खेलते रहे तो हमारे साथ ऐसा ही होगा।" कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने आगे कहा कि जब खिलाड़ी केवल अपने लिए खेलते हैं और टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती, तो सम्मान नहीं मिलता।

Kamran Akmal Furious on PCB: पीसीबी ने आईसीसी से मांगा स्पष्टीकरण

इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) से आधिकारिक रूप से स्पष्टीकरण की मांग की है। PCB के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) सुमैर अहमद (Sumair Ahmed), जो इस टूर्नामेंट के निदेशक भी थे, समारोह स्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें पुरस्कार वितरण मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny), सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia), आईसीसी (ICC) अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर ट्वोज (Roger Twose) मंच पर मौजूद थे। PCB इस बात से खासा नाराज है कि उनके अधिकारी को इस महत्वपूर्ण क्षण में नजरअंदाज किया गया। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इस विवाद पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे अनुचित करार दिया।

भारत-पाकिस्तान विवाद और टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 शुरू होने से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों के चलते विवाद खड़ा हो गया था। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच समझौता हुआ कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

इस हाइब्रिड मॉडल के कारण सेमीफाइनल से पहले टीमों के यात्रा कार्यक्रम में दिक्कतें आईं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025, 1996 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट था। हालांकि, PCB द्वारा किए गए व्यापक इंतजामों के बावजूद यह विवाद टूर्नामेंट की मेजबानी पर एक दाग बन गया।

READ MORE HERE :

2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!

Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो

GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी

Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?