Kane Williamson Hindi Analyst In IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025 ) में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को कोई खरीददार नहीं मिल सका। विलियमसन ने टूर्नामेंट के लिए अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखी थी, लेकिन कोई भी टीम उन्हें खरीदने की इच्छुक नहीं दिखी। अब विलियमसन टूर्नामेंट के 18वें सीजन में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्सर उन्हें हिंदी पैनल में देखा जाता है। हद तो तब हो गई जब उन्होंने हिंदी में संजू सैमसेन की बैटिंग का एनालिसिस कर डाला।
Kane Williamson ने हिंदी में किया संजू सैमसन की बैटिंग का एनालिसिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व कीवी कप्तान हाथ में बल्ला पकड़े हुए हैं। पहले तो उन्होंने इंग्लिश में कहा कि आज हमारे पास संजू सैमसन की मास्टरक्लास है।
इसके आगे हिंदी में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, "वो (संजू सैसमन) शॉर्ट बॉल पर बहुत मजूबत हैं और वो बॉक्स (क्रीज) में डीप जाकर खेलते हैं। वो पीछे जाकर भी खेलते हैं और फ्रंट लेग इस्तेमाल करते हैं। अपने हाथ को घुमाते हैं, जिससे उनको गेंद को लेग साइड में धकेलने में मदद मिलती है और साथ ही उन्हें अपना वेट ट्रांसफर करके पूरी ताकत से मारने की छूट मिलती है।"
आगे हिंदी में जारी रखते हुए विलियमस ने कहा, "वो शॉर्ट बॉल के बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो अलग-अलग लेंथ की गेंद पर प्रेशर डाल देते हैं। टी20 फॉर्मेट में बॉलर हार्ड लेंथ हिट करना चाहता है, जो संजू को मालूम है। कुछ एरिया में आप उन्हें टारगेट कर सकते हैं, लेकिन उनके जैसे शानदार प्लेयर आपकी जिंदगी मुश्किल बना सकते हैं।
Kane Williamson ने कैसी बोली इतनी शानदार हिंदी?
विलियमसन के मुंह से इतनी शानदार हिंदी सुनकर सभी को झटका लगा। तो आपको बता दें कि यह हिंदी विलियमसन ने खुद से नहीं बोली, बल्कि AI (Artificial intelligence) की मदद से इसे पूर्व कीवी कप्तान की आवाज में ट्रांसलेट किया गया है।
Kane Williamson as a Hindi analyst. 😂pic.twitter.com/B565pG4DAA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
कप्तानी नहीं कर रहे हैं संजू सैमसन
बताते चलें कि संजू ने राजस्थान के लिए शुरुआती दोनों मुकाबले खेले, लेकिन कप्तानी नहीं की। संजू की जगह शुरुआती दो मैचों में स्टार ऑलराउंडर रियान पराग राजस्थान की कमान संभालते हुए दिखाई दिए।
Read more:
Shafali Verma फिर गेंदबाजों के लिए बनीं काल, ठोका तूफानी शतक, 405 रनों तक पहुंची टीम