न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश कर इतिहास रच दिया है। भारत में इस सीरीज से पहले तक न्यूजीलैंड ने इतिहास में कुल 2 टेस्ट मुकाबलें जीते थे लेकिन इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार 3 मुकाबलें जीत कर इतिहास रचा है।
न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी है जिसने भारत को भारत में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया हो। इ जीत न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम और ख़ास है क्योंकि न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए सभी के उम्मीद के विपरीत भारत को न सिर्फ हराया है बल्कि वाइटवॉश कर दिया है।
Kane Williamson ने न्यूजीलैंड को दी बधाई
न्यूजीलैंड ने भारत के एतेहासिक सीरीज में हराकर सभी को इम्प्रेस कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज जीत के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम को जीत की बधाई दी है। उन्होंने इस सीरीज के बाद कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा कि “भाईयों ने इतिहास रच दिया है, पिछले कुछ सप्ताह शानदार रहे है।”
गौरतलब है की न्यूजीलैंड के स्टार केन विलियमसन इस सीरीज में चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे। भारत के दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें ग्रोइन में चोट लगी थी जिस कारण उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हो सकते है उपलब्ध
केन विलियमसन ने चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी। वहीं इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के हेड कोच ने अपने बयान में कहा की उन्हें पूरा विश्वास है कि वें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकेंगे।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट