IPL 2023 की शुरुआत के साथ ही इंजरी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। असल में, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी इंजरी गंभीर है और वह अगले 2 महीने के लिए एक्शन से बाहर रहने वाले हैं। ऐसे में अब इस सीजन में उनका खेलना नामुमकिन हो गया है।
ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान
Excellent effort #KaneWilliamson #IPL2023 #GTvCSK pic.twitter.com/Eo27vcdxZY
कैसे लगी चोट
इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया था। CSK के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 13वें ओवर में शॉट लगाया, जो बाउंड्री को पार करते हुए 6 रन के लिए जा ही रहा था, तभी केन विलियमसन ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए छक्के को रोक लिया। हालांकि, वह चौके को नहीं बचा पाए। लेकिन उनकी लैंडिंग सही से नहीं हो सकी और उनके दाएं घुटने में चोट लग गई।
केन वैसे ही मैदान पर लेट गए, तभी फिजियो मैदान पर आए और खिलाड़ी को प्राथमिक उपचार दिया। मगर, इसका असर नहीं हुआ और केन मैदान से बाहर चले गए। साफ देखा जा सकता था कि विलियमसन अपना पैर जमीन पर रख भी नहीं पा रहे थे और उन्हें कंधों का सहारा लेकर चलना पड़ रहा था।
केन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उनको दाएं घुटने में गंभीर चोट लगी है। इसी कारण अब वह कम से कम 2 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
Rahul, naam toh suna hi hoga! ⚡️💙#AavaDe #GTvCSK #TATAIPL 2023pic.twitter.com/uSxo0APl6l
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 31, 2023
कौन ले सकता है उनकी जगह
केन विलियमसन को मिनी ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए अलावा अपने अनुभव से भी टीम के बहुत आ सकते थे। खैर फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टीम उनके विकल्प के तौर पर पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ या फिर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को अपने साथ जोड़ सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी दिसंबर में हुए ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे।
मैच की बात करें तो आखिरी ओवर तर चले मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर धूल चटाई। टीम के सामने 179 रन का टारगेट था, जिसे हार्दिक एंड कंपनी ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। मैच में 2 विकेट लेने के अलावा सिर्फ 3 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- GT vs CSK: गुजरात टाइटंस का विजयी आगाज, चेन्नई को 5 विकेट से हराया