न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के ड्राफ्ट में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। यह ड्राफ्ट सोमवार, 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित हुआ। विलियमसन को प्लेटिनम कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन उन्हें कोई टीम नहीं मिली।

प्लेटिनम कैटेगरी में अकेले अनसोल्ड खिलाड़ी

PSL के ड्राफ्ट में प्लेटिनम कैटेगरी के बाकी 10 खिलाड़ियों को टीमों ने चुना, लेकिन केन विलियमसन को नजरअंदाज कर दिया गया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी जैसे मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल और फिन एलेन को टीमों ने अपने साथ जोड़ लिया।

IPL 2025 में भी नहीं मिला खरीदार

गौरतलब है कि इससे पहले केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में भी अनसोल्ड रहे थे। नवंबर 2024 में हुई इस नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। IPL 2024 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स की ओर से केवल दो मैच खेले थे।

PSL में पहली बार नहीं खेल पाएंगे विलियमसन

IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद विलियमसन ने PSL 2025 के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया था। हालांकि, अब तक उन्होंने PSL में कभी भी हिस्सा नहीं लिया है। टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उनके स्ट्राइक रेट को उनकी अनदेखी का कारण माना जा रहा है। उन्होंने 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2575 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 33.44 और स्ट्राइक रेट 123.08 रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि टी20 में कम स्ट्राइक रेट के कारण ही उन्हें IPL और PSL में खरीदार नहीं मिले।

Read More Here:

Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह के नहीं होने से भारत को Champions Trophy में होगा कितना नुकसान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: Gautam Gambhir पर लगे थे पॉलिटिक्स करने के आरोप, फिर भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में दिया अपने खास चेले को मौका

418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज