Kapil Dev On BCCI Rule: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 'फैमिली रूल' के बारे में बात की थी। कोहली साफ तौर पर बीसीसीआई के इस नियम का विरोध करते हुए नजर आए थे। अब इस मामले में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपनी राय पेश की है। पूर्व भारतीय कप्तान भी बीसीसीआई के 'फैमिली रूल' के खिलाफ ही नजर आए।

IPL 2025 में लागू होगा बीसीसीआई का 'फैमिली रूल'?

तो आपको बता दें कि सिर्फ आईपीएल 2025 के लिए लागू हुए नियमों के तहत प्रैक्टिस सेशन या मैच के दौरान खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर्स को ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी। खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को मैच देखने के लिए हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में बैठना होगा।

क्या बोले थे विराट कोहली?

बीसीसीआई के 'फैमिली रूल' पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि जब कोई खिलाड़ी अपने खराब दौर से गुजर रहा होता है, तो परिवार के साथ होना उसे अच्छा महसूस कराता है। कोहली ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता है कि खराब दौर में अकेले रहकर परेशान हो। इसके अलावा किंग कोहली ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को परिवार के साथ रहकर जिम्मेदारियों को समझने में अच्छे से मदद मिलती है। वहीं आइए जानते हैं बोर्ड के परिवार वाले रूल पर कपिल देव ने क्या प्रतिक्रिया दी।

Kapil Dev ने भी किया नियम का विरोध

गौरतलब है कि Kapil Dev ने एक गोल्फ टूर्नामेंट की ट्रॉफी के अनावरण बीसीसीआई के फैमिली रूल को लेकर कहा, "नियम बनाना बोर्ड का फैसला है। मेरा जहां तक मानना है तो परिवार के साथ की जरूरत होती है, लेकिन आपको टीम का भी साथ चाहिए होता है। हम अपने वक्त में कहते थे कि पहले हाफ में क्रिकेट खेलने दीजिए और दूसरे हाफ में परिवार को भी यहां आना चाहिए।"

Read more:

बल्लेबाज से गेंदबाज बने तिलक वर्मा, IPL 2025 से पहले इस दिग्गज को आउट कर लूटी महफिल