Karun Nair Inning Ranji Trophy Final 2024-25: करुण नायर का नाम सुनकर मन में सिर्फ एक ही ख्याल आता है कि उन्होंने जरूर किसी शानदार पारी को अंजाम दिया होगा। घरेलू क्रिकेट के 2024-25 सीजन में करुण ने कई शानदार पारियां खेलीं। वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में भी कमाल करने से नहीं चूके। रणजी का खिताबी मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है।

Karun Nair ने खेली शानदार पारी

बुधवार (26 फरवरी) से शुरू हुए मुकाबले में केरल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी विदर्भ की टीम ने पहले दिन कमाल का खेल दिखाया, जिसमें Karun Nair का भी अहम योगदान रहा। नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे नायर ने 188 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 86 रन स्कोर किए।

साथी बल्लेबाज की गलती से हुए आउट

Karun Nair जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर यही लग रहा था कि वह आसानी से शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और वह शतक से सिर्फ 14 रन पहले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। नायर के रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नायर साथी बल्लेबाज दानिश मालेवार के साथ हुई मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण रन आउट हो गए। रन आउट होने के बाद नायर काफी गुस्से में दिखाई दिए।

फर्स्ट क्लास में 8 हजार रनों का आंकड़ा किया पार

केरल के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल के जरिए करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

ऐसा रहा मुकाबले का पहला दिन

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी विदर्भ की टीम ने पहला दिन खत्म होने तक 254/4 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। टीम के लिए दानिश मालेवार 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 138 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके अलावा यश ठाकुर 5 रनों पर नाबाद हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।