Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों की बारिश करने के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज कर दिया। हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चुनी गई टीम में इस खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया। बता दें कि 33 वर्षीय बैटर ने विजय हजारे में 8 मैचों में 389.50 की औसत से कुल 779 रन ठोके थे। अंतरराष्ट्रीय टीम में न चुने को लेकर करुण काफी निराश हैं। अपने हालिया बयान में इस खिलाड़ी ने कहा कि वह देश के लिए दुबारा खेलने का सपना देखना नहीं छोड़ेंगे।

टीम इंडिया में न चुने जाने पर Karun Nair का आया पहला रिएक्शन

करुण नायर ने पिछले कुछ महीनों के दौरान काफी चर्चाएं बटोरी। विदर्भ के कप्तान के लिए विजय हजारे ट्रॉफी काफी शानदार गुजरा था। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर फैंस के अलावा कई क्रिकेट विशेषज्ञ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड में इस खिलाड़ी के सेलेक्शन की मांग करने लगे थे। हालांकि 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का करुण का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को न चुनने को लेकर कहा था कि हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं, जिसमें करुण नायर को फिट करना इस समय संभव नहीं है। 33 वर्षीय बैटर ने वो सब किया, जो भारतीय टीम में आने के लिए एक खिलाड़ी को करना चाहिए। इसके बावजूद वह अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। हाल ही में करुण नायर ने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्होंने अपने बयान में कहा,

"टीम इंडिया में वापसी करने की संभावना आपके दिमाग में होनी चाहिए। अगर आप देश के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको सपने देखते रहना होगा। फिलहाल मेरे अंदर यही विचार और सपने हैं, जो मुझे प्रेरणा देते हैं।"

Read More Here:

Rishabh Pant बने Lucknow Super Giants नए कप्तान, टीम मालिक ने बताया आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान!

Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस

U19 World Cup: नाइजीरिया ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड जैसी टीम को किया चारों खाने चित, 2 रनों से जीता मैच

टीम से बाहर किए जाने के बाद Mohammed Siraj का आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास