आईपीएल 2025 के बाद Team India इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। Team India का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरे के लिए करुण नायर की वापसी की चर्चा जोरों पर है।

8 साल बाद Team India से आएगा बुलावा?

करुण नायर ने भले ही वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की हो, लेकिन टेस्ट में मौका मिलते ही उन्होंने खुद को साबित किया। 2017 के बाद से वह भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेले हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में उनके घरेलू प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। कई पूर्व क्रिकेटर भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसे रन

करुण नायर ने 2024/25 घरेलू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और केरल के खिलाफ फाइनल में 86 और 135 रन की दो शानदार पारियों से विदर्भ को तीसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 5 शतकों की मदद से 779 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला चला और उन्होंने 177.08 की स्ट्राइक रेट से 255 रन ठोके।

करुण नायर का इंटरनेशनल करियर

करुण नायर ने Team India के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी, जिससे वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने। टेस्ट करियर में उनके नाम कुल 374 रन हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 46 रन बनाए हैं। इस वक्त वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

आईपीएल 2025 के बाद Team India इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। Team India का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरे के लिए करुण नायर की वापसी की चर्चा जोरों पर है।

8 साल बाद Team India से आएगा बुलावा?

करुण नायर ने भले ही वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की हो, लेकिन टेस्ट में मौका मिलते ही उन्होंने खुद को साबित किया। 2017 के बाद से वह भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेले हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में उनके घरेलू प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। कई पूर्व क्रिकेटर भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसे रन

करुण नायर ने 2024/25 घरेलू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और केरल के खिलाफ फाइनल में 86 और 135 रन की दो शानदार पारियों से विदर्भ को तीसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 5 शतकों की मदद से 779 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला चला और उन्होंने 177.08 की स्ट्राइक रेट से 255 रन ठोके।

Karun Nair shows how many hundreds he has scored this domestic season, Kerala vs Vidarbha, Ranji Trophy final, Nagpur, 4th day, March 1, 2025

करुण नायर का इंटरनेशनल करियर

करुण नायर ने Team India के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी, जिससे वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने। टेस्ट करियर में उनके नाम कुल 374 रन हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 46 रन बनाए हैं। इस वक्त वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

Read more:

सुरेश रैना ने बताया महेंद्र सिंह धोनी की CSK IPL 2025 में क्यों रही बुरी तरह से फ्लॉप, टीम का ये सदस्य कर रहा मनमानी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।