Karun Nair Might Return In India Test Team: स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें जल्द ही इनाम मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में लगातार दम दिखाने वाले करुण नायर एक बार फिर टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड की सरजमीं पर मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें करुण नायर नजर आ सकते हैं।
Karun Nair के लिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच दो रेड बॉल मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर पहले नायर को इंडिया-ए का हिस्सा बनाया जा सकता है।
Karun Nair को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के प्रदर्शन से खुश है। बता दें कि नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए 9 रणजी मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 863 रन स्कोर किए थे। हालांकि अभी करुण नायर को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या करुण नायर को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलता है या नहीं।
Karun Nair का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि नायर ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। नायर ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। वह करीब एक साल तक ही टीम इंडिया में शामिल रहे। इसके बाद उनका पत्ता कट गया।
नायर ने अब तक खेले गए 6 टेस्ट की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 62.33 की औसत से 374 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 303* रनों का रहा। इसके अलावा वनडे की 2 पारियों में नायर ने 46 रन बनाए।
Read more: