Table of Contents
बीती रात 13 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, परिणामस्वरूप मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को दिल्ली की चपेट से छीन कर 12 रनों से एक अहम जीत अपने नाम की, मुंबई ने भले ही यह मैच अपने नाम किया हो लेकिन जिस मोमेंट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा वह था IPL में Karun Nair का कमबैक।
यह कमबैक इतना रोमांचक होगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था। Karun ने DC की तरफ से इंपेक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली की पहली विकेट जैक फ्रैसर मैगर्क के शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद ग्राउंड में एंट्री मारी और फिर मुंबई के गेंदबाजों की उन्होंने इस तरह पिटाई शुरू की मानो जैसे वह किसी डोमेस्टिक लेवल के मैच को खेल रहे हो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह जब छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो नायर ने उस ओवर में 18 रन ठोक दिए, Karun ने इस मैच में मात्र 40 गेंदों पर 89 रन बना डाले, बहरहाल दिल्ली इस मैच को अपने नाम तो नहीं कर पाई लेकिन करुण नायर का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।
Karun Nair की नेट वर्थ जान हो जाएंगे भौचक्का

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज Karun Nair की नेट वर्थ लगभग 30 करोड़ की है, जिसमें करुण नायर की कमाई का प्राथमिक स्रोत उनकी IPL से होने वाली कमाई है, करुण अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे का हिस्सा रहे हैं।
वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक उन्हें पंजाब किंग्स ने 5.6 करोड़ रुपये की राशी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, 2022 में नायर 1.4 करोड़ रुपये में राजस्थान के साथ जुड़े और उसके बाद लगातार दो सालों तक अनसोल्ड रहे, इस साल DC ने 50 लाख रुपये देकर Karun को अपने खेमे का हिस्सा बनाया है।
अपनी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

करुण नायर की निजी जिंदगी पर एक नजर डाले तो वह 2020 में अपने अपनी गर्लफ्रेंड सनाया टंकरीवाला के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उन्होंने मलयाली और पारसी दोनों ही रीति रिवाजों के साथ अपनी शादी की सारी रस्मों को पूरा किया था, इस शादी में खेल जगत के जाने माने चेहरे श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अजिंक्य राहणे जैसे सभी स्टार प्लेयर्स ने शिरकत की थी।
करुण नायर की पत्नी सनाया पेशे से मीडिया जगत से ताल्लुक रखती है। करुण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बैंगलोर में रहते हैं, यहाँ वह अपने परिवार के साथ समय भी बिताते हैं और अपने क्रिकेट पर भी फोकस करते हैं।
सनाया सोशल मीडिया पर है एक्टिव


खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।