टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे करुण नायर का शानदार फॉर्म जारी है। घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा बरकरार है, और अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के लिए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया।

इस सीजन में यह उनका तीसरा रणजी शतक है, जबकि लगातार दूसरा शतक। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली थी। नायर की फॉर्म केवल रणजी तक सीमित नहीं रही, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच शतक ठोके थे।

सेलेक्टर्स को फिर से दिखाई अपनी काबिलियत

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद नायर की टीम इंडिया में वापसी की चर्चाएं तेज थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तब कहा था कि टीम में सभी को शामिल करना संभव नहीं होता, क्योंकि सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।

अब नायर ने एक और घरेलू शतक जड़कर सेलेक्टर्स को अपनी ओर ध्यान खींचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह रनों का अंबार लगाने में माहिर हैं। उनकी इस पारी ने विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 6 विकेट पर 264 रन बना लिए थे।

टीम की शुरुआत खराब रही थी, 44 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद नायर ने मोर्चा संभाला और दानिश मालेवर के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की। दानिश 119 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन नायर टिके रहे और 180 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 303* रनों की पारी खेली थी। यह उनका पहला टेस्ट शतक था, जिसे उन्होंने तिहरे शतक में तब्दील कर दिया। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और महज 6 टेस्ट खेलने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने इन 6 टेस्ट में 374 रन बनाए, जबकि 2 वनडे मैचों में कुल 46 रन ही बना सके।

अब घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे नायर सेलेक्टर्स को अपनी काबिलियत का एहसास कराने में जुटे हैं। क्या उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Read More Here:

Australia VS West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जून-जुलाई में आठ मैचों का कार्यक्रम तय, Test और T20 Series की अनुसूची हुई जारी

किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की स्क्वाड से बीसीसीआई ने चुपचाप किया Jasprit Bumrah को बाहर, फिटनेस को लेकर संदेह बढ़ा

किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट