7 साल से Team India से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने 48 गेंद में ठोका 124 रन

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने महाराजा ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 258.33 के स्ट्राइक रेट से 124* रन बनाए. इस तरह नायर ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है.

New Update
Cricket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आपको बता दें, करुण नायर ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2017 में मैच खेले थे. अब 7 साल बाद करुण ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में मैसूर वारियर्स की ओर से खेलते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ 48 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान करुण ने 258.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 

      बता दें कि महाराजा ट्रॉफी 2024 में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर मैसूर वारियर्स की कप्तानी कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में मैसूर वारियर्स के कप्तान ने यह पारी खेली. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 226/4 रन बोर्ड पर लगाए. करुण ने 43 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था. वहीं, अपनी पारी के आखिरी 6 गेंद पर उन्होंने 24 रन बनाए. इस तरह नायर की धमाकेदार पारी के दम पर मैसूर वारियर्स की टीम मैंगलोर ड्रैगन्स को 27 रन से हराने में सफल रही.

करुण नायर का इंटरनेशनल करियर

गौरतलब है कि करुण नायर ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला है. उन्होंने 2016 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 303* रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद नायर को भारतीय टेस्ट टीम के लिए फ्यूचर बल्लेबाज के रूप में देखा जाने लगा. नायर ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट भी खेला. हालांकि फिर 2017 के बाद वह टीम इंडिया में दोबारा जगह हासिल नहीं कर सके. 

            आपको बता दें, नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 46 रन स्कोर किए हैं.

करुण नायर ने फिर मचाई खलबली

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 303 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है. बताते चलें कि करुण नायर भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट में सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड है. अपनी शुरुआत शानदार करने के बाद भी नायर अपने करियर को उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाए जिस मुकाम पर ले जाने का सपना उन्होंने देखा था. पिछले 7 साल से टीम इंडिया से दूर करुण नायर ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर उम्मीद लगाए हुए हैं. अब उन्होंने महाराजा टी20 ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर भारतीय क्रिकेट में फिर से खलबली मचा दी है.

 

 

READ MORE HERE:

WTC Points Table: भारतीय टीम अभी भी अंक तालिका के शीर्ष पर मौजूद

Saurav Ganguly ने कोलकता कांड के बारे में दिया बयान, मच गया बवाल

विराट कोहली नही ये खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम में दम Nathon Lyon ने किया खुलासा

विराट-रोहित को लेकर क्या कहा Jasprit Bumrah ने, खेल के बारे में भी साझा किए अपने विचार

Latest Stories